राजधानी लखनऊ स्थित स्वरूप केमिकल के गोदाम में भीषण आग लग गई हैं। गोदाम में रखे पैकिंग मटेरियल में आग लगी है। आग की लपटों और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में धुंध छाई है। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। घटना अयोध्या हाइवे पर BBD थाने के पास की बताई जा रही है।
बीबीडी इलाके में पेस्टीसाइड कंपनी के गोदाम में सोमवार को 7 बजे आग लग गई। आग के देखते-देखते विकराल रूप ले लिया और गोदाम में रखा पैकिंग मैटेरियल जलकर राख हो गया। इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। हालाकिं, वहां मौजूद कर्मियों ने फायर सेफ्टी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू होती गई।
ACP विभूतिखंड राधा रमण सिंह ने बताया, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। दो दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। फैक्ट्री बाहर से बंद थी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग करीब 6.30 से 7 बजे के बीच लगी है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आज छुट्टी का दिन होने की वजह से कोई गोदाम में नहीं था।