कवर्धा के लोहारिडीह अग्निकांड के मामले में आज एक बड़ा अपडेट आया है। इस मामले में एक आरोपी की जेल में मौत हो गई है। इस घटना से नाराज बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और साहू समाज के लोग धरने पर बैठ गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार न्यायिक हिरासत में जेल में बंद आरोपी प्रशांत साहू की मौत हो गई है। जिसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और साहू समाज के लोग धरने पर बैठ गए। ये लोग जिला अस्पताल के मरच्यूरी के सामने धरने पर बैठे हैं। वहीं परिजनों ने पंचनामा रिपोर्ट में हस्ताक्षर करने से भी इंकार कर दिया है। परिवार के लोग 1 करोड़ रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।