बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर और मुंगेली के बीच भाजपा के कद्दावर नेता सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए है। इस हादसे में भाजपा नेता चोटिल बताए जा रहे है। फिलहाल उन्हें मौके से ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बिलासपुर में एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये।
रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने जूदेव की कार को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में प्रबल प्रताप जूदेव घायल हुए है, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर लाया गया है। बताया जा रहा है कि जूदेव रायपुर की तरफ आ रहे थे, तभी ट्रेलर ने सारागांव के नज़दीक उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।