BJP विधायक के मामा को मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश में अमरोहा में बीजेपी विधायक के मामा की हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के मामा सत्य प्रकाश (70) की गोली मारकर हत्या कर दी। महेंद्र सिंह अमरोहा की हसनपुर सीट से विधायक हैं।

BJP MLA's maternal uncle murdered in Amroha | BJP विधायक के मामा की हत्या:  अमरोहा में बदमाशों ने सीने में मारी गोली, हमलावरों की ड्रोन से जंगल में  तलाश - Hasanpur (Amroha)

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के घंसूरपुर गांव का है। जहां सत्य प्रकाश घर में सो रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने सीने में गोली मारकर उनकी हत्या दी। हालांकि, उन्हें इलाज के लिए तुरंत मुरादाबाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस कर रही हत्यारों के तलाश

सत्य प्रकाश की हत्या से इलाके में रोष है। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस हत्यारों के तलाश कर रही है। अभी हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक सत्य प्रकाश के भतीजे महेश खड़गवंशी ने घटना को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात 11:50 बजे की घटना है। बारिश बहुत ज्यादा होने के कारण हम सभी अपने-अपने घरों में थे। चाचा सत्य प्रकाश पशुशाला में थे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *