बिल्डर ने कब्र तोड़कर श्मशान में किया कब्जा, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, सांसद से शिकायत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के गोवर्धनपुर गांव के ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर श्मशान घाट बनाया है। जहां सालों से अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। लेकिन उस जमीन पर कब्जा करने के लिए किसी ने जेसीबी से उनके मठ को ढहा दिया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि कॉलोनाइजर ने कॉलोनी बनाने के लिए जमीन समतल की है। इसकी शिकायत पहले एसपी से की थी। पुलिस ने FIR भी दर्ज किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब 10 सितबंर को सांसद राधेश्याम राठिया से लिखित शिकायत की गई है। उन्होंने श्मशान भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

ग्रामीण बोले- कई मठों को तोड़ दिया गया

ग्रामीण विजय लकड़ा का कहना है कि, साल 2023 में कॉलोनाइजर अनिल केडिया ने गांव के श्मशाम भूमि में बने कई मठों को तोड़ दिया था। इसका विरोध हमने किया था। काम रोकवाकर जेसीबी को एसपी दफ्तर ले गए थे। FIR भी दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है।

अंतिम संस्कार करने में आ रही समस्या

गांव की प्रभा लकड़ा का कहना है कि, जब गांव में किसी की मौत हो जाती है, तो उसके शव को रख तो नहीं सकते हैं। ऐसे में अब कफन-दफन करने में बहुत समस्या आ रही है। श्मशान घाट में काॅलोनी बनाने के लिए समतलीकरण कर दिया गया है। अब तो वहां पहले बने मठ का कोई नामोनिशान नहीं है। ऐसे में कोई हमारी शिकायत पर विश्वास भी नहीं करेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *