राज्य शासन ने मंगलवार को कई आईएएस और आईएफएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया। शासन द्वारा ऋचा शर्मा अपर मुख्य सचिव, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के साथ अपर मुख्य सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं केंद्र से प्रतिनियुक्ति से लौटे रजत कुमार को वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव के साथ रेल परियोजनाओं का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। भीम सिंह को पंचायत सचिव, पी. दयानंद को विमानन सचिव के प्रभार से मुक्त किया करते हुए बसव राजू एस. को सचिव के साथ विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र का भार बढ़ाते हुए जल जीवन मिशन का संचालक बनाया है। आईएफएस अफसर विश्वेश कुमार के एमडी औद्योगिक विकास निगम का काम संभालने पर अरुण प्रसाद पी. सदस्य सचिव पर्यावरण संरक्षण मंडल तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक उद्योग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। जितेंद्र कुमार शुक्ला से पर्यटन मंडल लेकर बोझ कम किया गया है। विश्वेश कुमार की सेवाएं वन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर ली गई हैं।