कांग्रेस पार्षद के बेटे का हंगामा, लेन-देन पर हुआ विवाद

भिलाई। भिलाई नगर निगम में MIC की बैठक के बीच कांग्रेस पार्षद सुभद्रा सिंह के बेटे रॉबिन सिंह और उसके दोस्त भास्कर दुबे ने निगम के जोन 5 कार्यालय में जमकर हंगामा किया।

उसने कार्यालय में रखे सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया। इंजीनियर ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो गाली गलौज की। इंजीनियर को जान से मारने की धमकी दी। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। जोन कार्यालय में पदस्थ सहायक अभियंता दीपक देवांगन ने मामले की जानकारी नगर निगम कमिश्रनर और अधिकारियों दी। आयुक्त देवेश ध्रुव ने इस घटना पर काफी नाराजगी जाहिर की।

FIR दर्ज कराने के बाद ही थाना परिसर से निकले निगम अधिकारी

घटना को लेकर निगम का स्टाफ काफी गुस्से में था। घटना की शिकायत लेकर भिलाई नगर थाने पहुंचे। इस दौरान सहायक अभियंता को कुछ लोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह इतने गुस्से में रहा कि उसने कहा कि पार्षद पुत्र और उसके दोस्त के खिलाफ जब तक FIR दर्ज नहीं की जाती वह थाने से नहीं जाएंगे। भिलाई नगर थाने के स्टाफ ने उन्हें लाइट ना होने की बात कह कर थोड़ी देर बाद आने को कहा। इस पर इंजीनियर ने कहा कि वह लोग लाइट आने का वहीं इतजार करेंगे। इसके बाद देर रात 10 बजे के करीब लाइट आने के बाद FIR दर्ज की गई।

पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद

सहायक अभियंता दीपक देवांगन ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि के कहने पर उसने एक ठेकेदार को बोलकर रॉबिन को कुछ काम दिलवाया था। 15 अगस्त को लेकर तैयारी का काम ठेकेदार ने रॉबिन को दिया। काम हो जाने के बाद वह उन्हें पैसा नहीं दे रहा था। इसे लेकर रॉबिन और भास्कर दुबे इंजीनियर के पास निगम के जोन 5 कार्यालय पहुंचे।

ठेकेदार से उनका भुगतान कराने के लिए बोले। इससे पहले भी इंजीनियर के पास पैसों के लिए आए थे। इस पर दीपक देवांगन ने उन्हें कहा कि लेन-देन ठेकेदार और उनके बीच है। उन्होंने काम के लिए बोला था। आप उसी से अपना पैसा लो। यह बात सुनते ही रॉबिन और भास्कर इतने गुस्से में आ गए की उन्होंने जोन 5 कार्यालय के अंदर ही गाली गलौज शुरू कर दी। दीपक के मना करने पर उन्होंने उसकी टेबल पर रखी नोट शीट को फाड़ कर फेंक दिया। साथ ही धमकी दी की अगर वह कार्यालय से बाहर आए तो उसे जान से मार देंगे।

गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज

सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि साहयक अभियंता दीपक देवांगन की शिकायत पर रॉबिन सिंह और भास्कर दुबे के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, कार्यालय के अंदर घुसकर बल प्रयोग करते हुए अभद्र गाली गलौज करना संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। इसके साथ ही सरकारी दस्तावेज फाड़ना, शासकीय कार्यालय में घुसकर धमकी देने से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *