छत्तीसगढ़ में 6 IAS अफसरों के डिपार्टमेंट बदले, इन्हें मिली ये जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 IAS अफसरों के विभागों में बदलाव किया है। हिमशिखर गुप्ता को गृह और जेल विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। निहारिका बारिक को महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।

आर प्रसन्ना को ग्रामीण विकास संस्थान और सचिव गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। चंदन कुमार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक का प्रभार दिया गया है। राजेंद्र कुमार कटारा को पाठ्यपुस्तक निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रार की पोस्टिंग मिली है। इससे पहले 4 IPS अफसरों को अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग दी गई।

4 IPS अफसरों को मिली पोस्टिंग

छत्तीसगढ़ कैडर के 4 IPS अफसरों को राज्य सरकार ने अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग दी है। इन अधिकारियों ने अपने सेकंड राउंड की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। अब ये नगर पुलिस अधीक्षक(CSP) की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक आकाश श्रीमाल CSP जगदलपुर, अजय कुमार CSP सिविल लाइन रायपुर, अक्षय प्रमोद CSP बिलासपुर और विमल कुमार पाठक CSP दर्री कोरबा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *