राजस्थान के कोटा में ट्रेन हादसे की बड़ी साजिश रची गई। हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया और साजिश का पर्दाफाश हुआ। जानकारी के मुताबिक, छबड़ा में रेल की पटरी पर बाइक का अधूरा फ्रेम रखा गया था, जिससे एक मालगाड़ी टकरा गई। हालांकि, लोको पायलट की सतर्कता से मालगाड़ी बेपटरी होने से बच गई।
रिपोर्ट के मुताबक, कोटा-बीना रेलखंड पर छबड़ा इलाके से एक मालगाड़ी गुजर रही थी। अचानक लोको पायलट की नजर पटरी पर किसी चीज के रखे होने पर पड़ी। लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोकने की कोशिश की। जब तक मालगाड़ी रुकती वह पटरी पर रखे बाइक के फ्रेम से टकरा गई। गनीमत रही की मालगाड़ी बेपटरी नहीं हुई। इसके बाद जब लोको पायलट ने पास जाकर देखा तो वहां बाइक का कीचड़ से सना फ्रेम रखा हुआ था।
कंट्रोल रूम को दी गई सूचना
इसके बाद चालक ने मामले की सूचना तुरंत कोटा कंट्रोल रूम और छबड़ा स्टेशन मास्टर को दी। यह मालगाड़ी गुना की तरफ से कोटा की ओर आ रही थी। बाद में चालकों ने फ्रेम को पटरी से हटाकर मालगाड़ी को आगे की ओर रवाना किया। बताया जा रहा है कि बाइक के दोनों पहिए और सीट आदि सामान गायब था बाइक का केवल ढांचा ही मौजूद था। घटना 28 अगस्त की देर रात 9:27 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल घटना के बाद आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है, यह पता लगाने का प्रयास रखा जा रहा है कि पटरी पर बाइक का फ्रेम किसने रखा था।