बंगाल में नर्स के साथ फिर अस्पताल परिसर में छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की चौंकाने वाली घटना के कुछ सप्ताह बाद पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक सरकारी अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक पुरुष मरीज ने ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और गाली-गलौज की।

बीरभूम के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओएच) हिमाद्री बारी ने बताया शनिवार देर रात तेज बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति ने इलमबाजार ब्लॉक अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद नर्स के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए बोलपुर उपमंडल अस्पताल भेज दिया। नर्स ने कहा, मरीज ने आते ही मुझे गाली देना शुरू कर दिया। मैंने उसे अनदेखा किया और उसका इलाज शुरू कर दिया, लेकिन जब मैं सलाइन लगा रही थी तो अचानक उसने मुझे गलत तरीके से छुआ।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *