CUET UG एग्जाम 19 जुलाई को फिर से होगा, नोटिफिकेशन जारी

दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET UG एग्जाम्स को लेकर शिकायतें दर्ज कराने वाले छात्रों का रीएग्जाम 19 जुलाई को कराएगा। यह एग्जाम कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। सभी प्रभावित कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।

NTA ने एक नोटिस जारी कर कहा है, ‘CUET UG-2024 एग्जाम के संबंध में 30 जून 2024 तक कैंडिडेट्स से प्राप्त शिकायतों, साथ ही 07 जुलाई और 09 जुलाई 2024 (शाम 05:00 बजे से पहले) के बीच rescuetug@nta.ac.in पर भेजी गई शिकायतों की समीक्षा की गई है। इन शिकायतों के आधार पर, प्रभावित कैंडिडेट्स के लिए शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को CBT मोड में दोबारा एग्जाम कराया जाएगा।’

45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन

CUET UG एग्जाम के स्कोर के आधार पर देशभर की 45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, इसके जरिए 32 डीम्ड यूनिवर्सिटीज और लगभग 125 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं। इस एग्जाम के लिए देश में 380 शहरों और 26 विदेशी शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इस बार टोटल 63 सब्जेक्ट्स का हाइब्रिड मोड में एग्जाम लिया जा गया। हाइब्रिड मोड का मतलब है कि स्टूडेंट्स CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और पेन-पेपर मोड दोनों ही फॉर्मेट में एग्जाम दिए।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *