राजस्थान के श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। वाशिंग लाइन लॉड्री का ई-रिक्शा चालक सहित रेल पटरियों पर गिर पड़ा। इसी दौरान हुजूर नादेड़ साहेब ट्रेन हॉर्न बजाती हुई प्लेटफार्म पर आ रही थी। तभी जीआरपी थानाप्रभारी सूरा राम थारोल ने समझदारी दिखाई और उनकी सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
रेलवे प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हादसा के दौरान मौजूद थाना प्रभारी ने प्लेटफॉर्म पर खड़े एक सरदार से उनका लाल साफा मांगा। पटरियों के समीप खड़े होकर उसे लगातार ट्रेन की तरफ लहराया। लोको पायलट ने लाल साफा देखकर ट्रेन का ब्रेक लगाया। तभी सिपाही राकेश ने प्लेटफार्म पर मौजूद लड़कों की मदद से पटरी पर गिरे ई रिक्सआ को हटाया और बड़ा हादसा टल गया। इसकी वजह से ट्रेन करीब 10 मिनट तक रुकी रही और फिर ट्रेन रवानी हो गई।