3 मंजिला मकान गिरा, 5 की मौत, NDRF-SDRF ने किया रेस्क्यू

उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन मंजिला मकान गिर गया। मलबे में एक ही परिवार के 10 लोग दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस,दमकल, SDRF और NDRF की टीम ने 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। डेढ़ साल की बच्ची समेत 5 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू के लिए SDRF- NDRF की टीम के साथ स्निफर डॉग्स भी लगाए गए। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।

बारिश के बीच चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसा लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी में शनिवार शाम करीब 5:15 बजे हुआ। मकान 35 साल पुराना बताया जा रहा है। मरम्मत नहीं होने के चलते मकान जर्जर हो गया था। मौके पर एडीजी डीके ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी विपिन ताडा सहित अन्य अफसर भी पहुंचे। डीएम दीपक मीडा ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। साजिद (40), साजिद की बेटी सानिया (15) और डेढ़ साल की बच्ची सिमरा, शाकिब (11) और रिजा (7) की मौत हो गई।

इलेक्ट्रिक कटर से पिलर्स को काटकर मलबा हटाती फायर ब्रिगेड की टीम।

पूरा परिवार मलबे में दब गया

घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी डीके ठाकुर ने बताया- करीब सवा पांच बजे हादसा हुआ। 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। मलबे में दबने से डेढ़ साल की बच्ची समेत 5 लोगों की मौत हो गई। मकान एक विधवा महिला का था, जो अपने बेटों के परिवार के साथ यहां रहती है। तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी चलती थी, इसलिए कई भैंसे भी दबी होने की सूचना मिली।

मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुटे पड़ोसी और फायर ब्रिगेड टीम।

90 साल की बुजुर्ग महिला नफो का है मकान

स्थानीय लोगों ने बताया- 90 साल की बुजुर्ग नफो का मकान था। यहां नफो के दो बेटे साजिद और गोविंदा अपनी पत्नी, बच्चों के साथ रहते हैं। शाम को भर- भराकर मकान गिर गया। नफो समेत पूरा ही परिवार मलबे में दब गया। तुरंत आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने मलबे में दबे 10 लोगों में से 5 को निकाल लिया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *