सुकमा जिले के तुमालपाड़ में हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। मृत नक्सली के शव सहित 1 हथियार व बड़े पैमाने पर नक्सलियों का सामान भी जवानों ने बरामद कर लिया है। चिंतागुफा थाने से पुलिस की संयुक्त पार्टी गश्त-सर्चिंग अभियान के लिए निकली थी।
इसी बीच तुमालपाड़ के जंगल में जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया, जहां दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। बाद में नक्सली मौके से भाग निकले। बाद में सर्चिंग में 5 लाख का इनामी नक्सली माड़वी कोसा के शव समेत नक्सलियों का सामान बरामद कर लिया है। दूसरी तरफ सुकमा जिले के पुवर्ती के सीआरपीएफ कैंप में नक्सलियों ने बीते शुक्रवार-शनिवार की रात हमला कर दिया।