उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बदमाशों का बेखौफ आतंक मजा हुआ है। इन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि ये दिन-दहाड़े सड़कों पर अपनी गुंडागर्दी दिखाने से बाज नहीं आते।
ऐसा ही एक मामला हाल ही सामने आया है, जहां बीच सड़क पर बदमाशों की एक टोली ने मिलकर एक डिलीवरी बॉय को जमकर पीटा। जानकारी के अनुसार मामला ग्रटेर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र का है, जहां ब्लिंकिट कंपनी के वेयरहाउस में उसके साथ सरेआम मारपीट की गई। डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट की यह घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पीड़ित डिलीवरी बॉय ने पुलिस ने इन गुंडों के खिलाफ शिकायत दर्ज की।
डिलीवरी बॉय के साथ मरपीट
सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से इन बदमाशों ने वेयरहाउस में घुसकर डिलीवरी बॉय को मारना शुरू कर दिया। ये बदमाश यहीं नहीं रुके इसके बाद इन लोगों ने सड़क किनारे वेयरहाउस के पास भी डिलीवरी बॉय के साथ बेरहमी के मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
बदमाशों के खिलाफ शिकायद दर्ज
हालांकि, मारपीट के पीछे कारण क्या, इन बदमाशों ने वेयरहाउस में घुसकर डिलीवरी बॉय के साथ बेरहमी क्यों दिखाई। इसके पीछे का कारण अभी पता नहीं चल सका है। लड़के की शिकायत में इस मामले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली गई है।