छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में लालबाग थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक की हत्या कर दी गई। वार्ड नंबर 20 पेंड्री में शराब बेचने को लेकर हुई गैंगवार में 4 बदमाशों ने युवक को चाकू से गोद डाला।
बदमाश अपने इलाके में दूसरे युवकों द्वारा दारू बेचने को लेकर नाराज थे। लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि हत्या का आरोपी नाबालिग है। नाबालिग युवक कामता पटेल पर चाकू से हमला किया गया था।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
युवक को 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मर्म कायम कर हत्या के आरोपियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।