आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में बने ताजमहल के अंदर मकबरे पर ‘गंगाजल’ चढ़ाने का मामला सामने आया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवक ताजमहल के अंदर मौजूद मकबरे के पास जल चढ़ाते हुए दिख रहे हैं। CISF ने दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। पूरा मामला तीन अगस्त का बताया जा रहा है।
ताजमहल के सेंटर पॉइंट पर एक मेन गुंबद है जिसके नीचे एक बड़ा तहखाना है। वहां मुमताज और शाहजहां का मकबरा है। वहां जाने के लिए बनी सीढ़ियों के पास से युवक जल चढ़ाते हुए दिखा। इसी बेसमेंट में शिव मंदिर होने का दावा किया जाता रहा है, जिसे भारतीय पुरात्तव विभाग (ASI) कोर्ट में नकार चुका है।
मीडिया से बात करते हुए DCP आगरा सिटी सूरज राय ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान वीनेश कुंतल और श्याम बघेल के तौर पर हुई है। वो दोनों अखिल भारत हिंदू महसभा से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 295 (किसी व्यक्ति के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा या पवित्र स्थान को प्रभावित करना) और 295 ए (किसी वर्ग के धार्मिक विश्वासों का जानबूझकर अपमान करना) के तहत केस दर्ज किया गया है।
DCP सूरज राय ने बताया कि वो बोतल में गंगाजल लेकर ताजमहल पहुंचे थे जिसके चलते सुरक्षा में तैनात जवानों को नहीं पता चल पाया। बाद में CISF ने उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया। CISF की लिखित तहरीर पर ही दोनों पर केस दर्ज किया गया है। उन्हें अरेस्ट कर मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को पता चला है कि श्याम की मथुरा में मंडी चौराहे पर हलवाई की दुकान है और वीनेश खेती का काम करता है।