6 अगस्त तक लगातार होगी बारिश, मौसम विभाग का इन राज्यों के लिए अलर्ट

दिल्ली। बारिश से उत्तर से दक्षिण भारत तक जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मैदान से पहाड़ी इलाकों तक झमाझम बरसात हो रही है, जिसके कारण कई प्रदेशों में बाढ़ आ गई है। मौसम विभाग ने झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड और आसपास के इलाकों पर डिप्रेशन बना है। अगले 48 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिमी झारखंड, दक्षिण-पूर्व यूपी, पूर्वी मप्र और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, सतना, अवसाद, बांकुरा, कैनिंग से होकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ आगे बढ़ रहा है।

महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ठाणे, पालघर, नांदेड़, हिंगोली, नासिक, नंदुरबार, धुले, जलगांव और सोलापुर जिलों में गरज के साथ बारिश चलने की संभावना है।

बिहार में 6 अगस्त तक तेज बारिश संभव

मौसम विभाग के अनुसार 3 से 6 अगस्त के दौरान बिहार के कई इलाकों में तेज बरसात होगी। वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। छत्तसीगढ़ के उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। धमतरी का गंगरेल डैम 86% भर चुका है। शुक्रवार को 14 गेट आधे घंटे के लिए खोले गए।

राजस्थान में अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

IMD ने पूर्वी राजस्थान में 6 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

वायनाड में लैंडस्लाइड से 361 की मौत

केरल में बारिश थमन का नाम नहीं ले रही है। वायनाड में 29-30 जुलाई की रात भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 361 तक पहुंच गई है। इनमें 218 डेड बॉडी की पहचान हो चुकी है। अब भी 206 लोग लापता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *