आईईडी विस्फोट के बाद मौके पर पहुंचे IG सुंदरराज, बोले; नेतृत्वहीन नक्सली बौखलाहट में कर रहे हैं हमले

IG Sundarraj reached the spot after the IED blast, said; Leaderless Naxalites are attacking in panic

सुकमा। सुकमा के कोंटा में हुए आईईडी विस्फोट की जांच के लिए बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. मंगलवार को हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे। वहां से वे बाइक के जरिए मौके पर गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कोंटा थाना जाकर शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

IG सुंदरराज ने कहा कि नक्सलियों का संगठन नेतृत्वहीन और कमजोर हो चुका है। अब वे सीधे टकराव से बचते हुए कायराना हमलों का सहारा ले रहे हैं। कोंटा में किया गया आईईडी विस्फोट इसी बौखलाहट का परिणाम है। उन्होंने कहा कि शहीद एएसपी की सड़क निर्माण और अंदरूनी इलाकों में कैंप स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बस्तर में जल्द ही शांति की स्थापना होगी और नक्सलवाद का समूल नाश किया जाएगा। नक्सलमुक्त भारत के लिए 31 मार्च 2026 की डेडलाइन को ध्यान में रखते हुए पुलिस और पैरामिलिट्री बल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं, जिनमें उन्हें लगातार सफलता मिल रही है।

मीडिया से बातचीत में IG ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में नक्सल संगठन को भारी नुकसान पहुंचा है। अब वे सुरक्षा बलों से सीधा मुकाबला करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आईईडी जैसे कायराना हमले सुरक्षाबलों का मनोबल नहीं तोड़ सकते। नक्सलियों का आधार क्षेत्र सिमटता जा रहा है, और बहुत जल्द बस्तर से उनका पूरा सफाया कर दिया जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *