छत्तीसगढ़ में रिटायर-जवान को घर में घुसकर कटर से मारा, चली गोलियां

छत्तीसगढ़ के भिलाई में शनिवार रात बाइक-कार की चाबी नहीं देने पर बदमाशों ने रिटायर CISF जवान पर कटर से हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे पर गहरी चोट आई है। इस दौरान खून से सने पूर्व जवान ने जब सर्विस रिवाल्वर से गोलियां चलाई तो आरोपी भाग निकले।

मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। नेवई पुलिस के मुताबिक, मरोदा निवासी आदतन बदमाश शंभू और विजय चौधरी राकेश सिंह और राकेश सिंह भदौरिया आपस के परिचित हैं। 23 नवंबर की दोपहर 2 बजे शंभू और विजय रिटायर जवान राकेश सिंह भदौरिया के पास गए। उसकी बाइक मांग रहे थे, लेकिन राकेश ने शंभू को बाइक देने से मना कर दिया।

हमले में पूर्व जवान राकेश सिंह भदौरिया जख्मी हो गया। - Dainik Bhaskar

बाइक की चाबी नहीं देने पर विवाद

चाबी नहीं देने के बाद शंभू और विजय ठाकुर शराब दुकान पहुंचे। वहां से शराब लेकर जमकर पी। इसके बाद नशे में धुत शाम 4.30 बजे फिर राकेश भदौरिया के घर पहुंचे। वहां दोनों ने फिर कार की चाबी मांगी। इस पर राकेश ने उन्हें गाड़ी देने से मना कर दिया, जिसके बाद शंभू ने राकेश से जमकर विवाद किया। घर में घुसकर शंभू और चौधरी ने राकेश पर कटर से हमला कर दिया।

चेहरे पर  लगे है टांके

हमले में राकेश के बाएं कान के नीचे चोटें आई हैं। ज्यादा खून बहता देख उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनते ही दोनों आरोपी भाग गए। राकेश ने इसकी सूचना नेवई पुलिस को दी। उसके परिचितों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। चेहरे पर 4-5 टांके लगे हैं। अभी उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

नेवई थाना प्रभारी का कहना है कि, ​​​​​पुलिस ने शंभू और उसके साथी विजय ठाकुर को देर रात स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत घर में घुसकर जानलेवा हमला करने जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर जवान राकेश सिंह भदौरिया ब्याज पर पैसे देने का काम करता है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि, कहीं इनका ब्याज के पैसे को लेकर तो विवाद नहीं हुआ है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *