क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गये हैं। जामनगर विधायक और रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी घोषणा की है, बता दें कि जडेजा की पत्नी रिवाबा गुजरात के जामनगर से बीजेपी विधायक है।
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान किया था वहीं अब उन्होंने नई पारी की घोषणा की है। इससे पहले रवींद्र जडेजा को पत्नी रिवाबा जडेजा के साथ कई बार चुनाव प्रचार में देखा गया था और गुजरात चुनाव में वो कई दफा रोड शो भी नजर आए थे और कई कार्यक्रम में भी वहीं अब उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है, देखना है कि आगे जडेजा क्या कदम उठाते हैं।