शिवाजी की मूर्ति गिरने पर प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल का हमला, महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए

महाराष्ट्र के सिंधु दुर्ग में शिवाजी की प्रतिमा गिरने की घटना पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमा नहीं है। अब कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि प्रतिमा गिरने पर प्रधानमंत्री ने माफी मांगी लेकिन उन्हें यदि माफी मांगनी है तो केवल शिवाजी महाराज से नहीं बल्कि महाराष्ट्र की पूरी जनता से मांगनी चाहिए। राहुल ने कहा कि जो गलती करता है, वही माफी मांगता है।

महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से PM को मांगनी चाहिए माफी', शिवाजी की मूर्ति  गिरने पर प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल का हमला | Times Now Navbharat

सांगली में कांग्रेस के दिवंगत नेता पतंगराव कदम की प्रतिमा लगने के बाद एवं लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘कुछ दिनों पहले शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर प्रधानमंत्री ने माफी मांगी, मैं समझता हूं कि माफी मांगने के कई कारण हो सकते हैं। पहला यह कि मूर्ति का ठेका आरएसएस के किसी व्यक्ति को दिया गया। शायद पीएम ने सोचा होगा कि यह ठेका आरएसएस के व्यक्ति को नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर देना चाहिए था। दूसरा कारण ये हो सकता है कि मूर्ति बनाने में भ्रष्टाचार हुआ। तीसरा कारण आपने इतना भी ध्यान नहीं दिया कि ये मूर्ति खड़ी रहे। यहां कदम जी की मूर्ति बनी है। मैं गारंटी देता हूं कि यह मू्र्ति 70 साल बाद भी दिखेगी।

‘महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से माफी मांगे पीएम’

कांग्रस सांसद ने कहा कि यहां सबसे बड़े महापुरुष की मूर्ति बनती है लेकिन कुछ ही दिनों में भ्रष्टाचार और गलत व्यक्ति को ठेका देने के कारण यह प्रतिमा गिर जाती है। इससे शिवाजी का अपमान हुआ। पीएम को केवल शिवाजी से नहीं बल्कि महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए। जो गलती करता है वही माफी मांगता है। जिसने गलत काम नहीं किया उसे माफी मांगने की जरूरत नहीं होती है। बता दें कि सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में पीएम ने 4 दिसंबर 2023 को शिवाजी की प्रतिमा का उद्घाटन किया था लेकिन 9 महीने से भी कम समय के भीतर 26 अगस्त को यह प्रतिमा गिर गई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *