छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा इलाके में स्थित तीन ग्राम पंचायत के रहवासी शुक्रवार को पेंड्रा रोड सड़क पर आ गए। स्थानीय ग्रामीणों मूलभूत सुविधा ना मिलने के कारण ये विरोध कर रहे थे।
ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिंझरा चौक में चक्कर जाम कर दिया और कलेक्टर अजीत बसंत का फोटो हाथ में लेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर के फोटो की पूजा अर्चना की। ग्रामीणों के इस प्रदर्शन से सड़क के दोनों तरफ जाम लग जाने के कारण वाहनों की आवा जाही थम गई है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। ग्रामीण मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन करने की जिद पर अड़े रहे और सड़क में बैठे रहे।
इन कामों की मांग कर रहे ग्रामीण
- इलाके में सड़क निर्माण
- इलाके में बिजली की पर्याप्त सुविधा
- बच्चों के पढ़ने के लिए सकूल