राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम तीन दिन की रिमांड पर, मेघालय पुलिस ले गई शिलॉन्ग

दिल्ली। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस शिलॉन्ग ले जा रही है। फिलहाल सोनम को पटना के फुलवारी शरीफ थाने में रखा गया है।

सोमवार देर रात पुलिस उसे गाजीपुर से पटना होते हुए लेकर पहुंची, जहां से फ्लाइट के जरिए गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग रवाना किया जाएगा। मेघालय पुलिस की चार सदस्यीय टीम सोनम को BR01 PR 6242 नंबर की गाड़ी से लेकर आई। रास्ते में वह शांत रही और खाने की मांग की। सोमवार रात गाजीपुर कोर्ट में पेशी के बाद सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा गया।

सोनम 8 जून की रात यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास मिली थी। उसने ढाबे वाले से भाई को फोन लगवाया, जिसके बाद पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा। इसी मामले में इंदौर पुलिस ने राजा के मर्डर के आरोप में राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया है। इन तीनों को कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेजा है।

आरोपी राज कुशवाह की मां ने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसे झूठा फंसाया गया है। वह सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था। इस बीच सोनम को पटना कोर्ट में पेश नहीं किया गया, लेकिन थाने में वह सिर झुकाए रोती नजर आई। पुलिस का कहना है कि जांच के लिए सोनम को शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है और आगे की पूछताछ वहीं होगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *