गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं, दो से तीन कांवड़िये घायल हो गए। ये हादसा तब हुआ जब कांवड़िये कैथी मारकंडे धाम से गंगाजल लेकर बाबा धाम के लिए जा रहे थे। मृतक दोनों कांवड़िये नाबालिग थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, पूरा मामला खानपुर थाना क्षेत्र के बिहारीगंज डगरा-मेहनाजपुर मार्ग का है, जहां बीती रात तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी के चपेट में आकर दो कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसे से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम क्षेत्र के अमेंदा गांव निवासी 15 वर्षीय मटरु उर्फ आदित्य राजभर व 13 वर्षीय कौशल राजभर कैथी मारकंडेय धाम से गंगा जल लेकर बाबा धाम के लिए रवाना हुए थे। तभी रात करीब नौ बजे भभौरा मोड़ के पास आजमगढ़ जिले से कांवड़ियों से भरी एक बोलेरो तेज गति से आ रही थी। उसने पैदल चल रहे कांवड़ियों के जत्थे को कुचल दिया।