केटीयू में दीक्षारंभ समारोह संपन्न, तिलक लगाकर छात्रों का किया गया स्वागत

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा और रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक मोतीलाल साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।

मुख्य अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “शिक्षा का उद्देश्य व्यक्तित्व का निर्माण है।” उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि मोबाइल का आवश्यकता अनुसार ही उपयोग करना चाहिए, क्योंकि इसका अधिक प्रयोग स्वास्थ्य और समय की बर्बादी का कारण बनता है। उन्होंने युवाओं को अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी और मितव्ययता का पालन करने पर जोर दिया।

विधायक मोतीलाल साहू ने कहा, “पत्रकारिता का क्षेत्र बहुत व्यापक है और सोशल मीडिया आज के समय का प्रभावी माध्यम बन गया है। विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।” उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को विद्यार्थियों के बेहतर व्यक्तित्व निर्माण में सहायक बताया। वन एवं औषधि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप ने कहा, “भारत को विकास की ओर ले जाने में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है।” उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा, “शिक्षा का अर्थ वास्तव में जीवनमूल्यों का विकास है।” उन्होंने दीक्षारंभ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अनुशासन से अवगत कराना बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज निर्माण, लोग जागरण और लोक कल्याण का माध्यम है। इस मौके पर बीए जनसंचार के रामकुमार और खुशी सोनवानी, बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कृपा कावड़े और देवनारायण चौधरी, बीबीए के दुर्गा साहू और दंतु पोयाम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति दूत नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुनील शर्मा, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष पंकज नयन पाण्डेय, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी, जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी, समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नृपेंद्र शर्मा, आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष शैलेन्द्र खंडेलवाल समेत नवप्रवेशित विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *