लॉ एंड आर्डर, स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

रायपुर। कांग्रेस की विभिन्न विषयों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है। जिसे पीसीसी चीफ दीपक बैज ले रहे हैं। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस राजीव भवन में आयोजित की गई है। स्वास्थ व्यवस्था की लचर स्थिति, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की जा रही है। इस दौरान संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया भी प्रेस कॉन्फ्रेंस मौजूद हैं।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, स्वास्थ्य सुविधाएं लचर है, कानून व्यवस्था की खस्ता हालत है। लेकिन सरकार मुकदर्शक बनी हुई है। हत्या, चकुबाजी, चैन स्नेचिंग, बलात्कार, लगातार हो रहा है। लेकिन सरकार आम आदमी की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं, वनांचल क्षेत्र मे मलेरिया पीड़ित है। आदिवासी क्षेत्रों मे 10 से ज्यादा लोगों की मौत मलेरिया से हुई है।

शहरों में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि, मलेरिया फैलने को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा है। इसके बाद भी वनाचल ही नहीं शहरों मे भी स्वास्थ्य सुविधाए बदहाल है। मच्छरदानी में भी भ्रष्टचार किया जा रहा है। वहीं कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि, ये पूरी तरह से बदहाल हो गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *