छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में शनिवार को ईडी कोर्ट में पूरक चालान पेश किया गया। कारोबारी अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के निलंबित अधिकारी एपी त्रिपाठी के खिलाफ चालान पेश किया गया है।
वहीं, 5000 हजार से अधिक पन्नों से ज्यादा का अभियोजन परिवाद भी पेश हुआ है। इसमें 180 पेज की समरी और 1 हार्ड डिस्क शामिल है। इसमें अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी के खिलाफ कई आरोप लगाए गए हैं। अभी दोनों जेल में बंद हैं।
छापे के दौरान बरामद दस्तावेजों का विवरण
विशेष लोक अभियोजक ED के वकील सौरभ पांडेय ने पेश किए गए चालान में बताया गया कि, शराब घोटाला के संबंधित नेक्सेस और किस तरह घोटाला किया गया उसकी जानकारी है। वहीं, सिंडिकेट में कौन लोग शामिल थे। छापेमारी के दौरान बरामद किए गए दस्तावेजों का ब्योरा भी चालान में शामिल है। वसूली की रकम का फायदा लेने वाले लोगों की इनमें जानकारी दी गई है।
ये जेल में बंद
शराब घोटाले मामले में रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, करोबारी अरविंद सिंह और त्रिलोक ढिल्लन, अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी जेल में बंद है। वहीं, इस मामले में अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी।