कवर्धा कांड पर बड़ी कार्रवाई: DSP सहित पूरे थाना को आईजी ने किया लाइन अटैच

कवर्धा के लोहारीडीह में हुई घटना को लेकर मामला गर्म है। राज्य सरकार ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए पहले ही IPS विकास कुमार को सस्पेंड कर चुकी है। अब इस मामले  और भी बड़ी कार्रवाई की है।

राजनांदगांव आईजी ने सहायक उप निरीक्षक कुमार मंगलम और मुख्य आरक्षक अंकिता गुप्ता को भी सस्पेड कर दिया है। दोनों को लाइन अटैच किया गया है। कुमार मंगलम सिंघनपुर और अंकिता चारभांटा में पदस्थ थी। दोनों को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया है।

वहीं थाना रेंगाखार में पदस्थ निरीक्षक झुमक लाल शांडिल्य, सहायक उप निरीक्षक बलदाउ राम साहू सहित पूरे रेंगाखार थाना में पदस्थ 23 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैचर दिया गया है। आरोप है कि इनलोगों ने अवैधानिक तरीके से गिरफ्तारी और विवेचना में लापरवाही बरती थी। वहीं एक अन्य फैसले में डीएसपी संजय ध्रुव को पर्यवेक्षण निरीक्षण कार्य लोहारा, सिंघनपुरी, झलमला, रेंगाखार कैंप, पंडरीपानी, कोयलारझोरी से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर कृष्ण कुमार चंद्राकर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *