मोहन यादव कैबिनेट का हुआ विस्तार, कांग्रेस से बीजेपी में आए रावत ने ली मंत्री पद की शपथ

भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार हुआ है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली है। रामनिवास रावत श्योपुर ज़िले की विजयपुर विधानसभा से विधायक हैं। उन्हें ओबीसी समुदाय का बड़ा नेता माना जाता है।

कौन हैं रामनिवास रावत

रामनिवास रावत विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक हैं। इसके अलावा दिग्विजय सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, इसके अलावा वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के के सामने कांग्रेस से ही सांसदी का चुनाव भी लड़ चुके हैं। प्रदेश की राजनीति में अपना दबदबा बनाने वाले रामनिवास ओबीसी नेता के रूप में बड़ा चेहरा हैं और वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी नाराजगी का मुख्य कारण कांग्रेस आलाकमान द्वारा अनदेखी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ना बनाया जाना भी माना गया।

पद नहीं मिलने से थे कमलनाथ से नाराज

कांग्रेस से 6 बार के विधायक और पूर्व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के मंत्री बनने के बाद एक अलग कद के नेता के रूप में उभरेंगे। पहले भी रावत दिग्गी सरकार में मंत्री पद पर रह चुके हैं। वर्ष 2003 से भाजपा की सरकार रहने के बाद से वे विपक्ष में ही बैठे रहे थे। कमलनाथ सरकार आने के बाद भी उन्हें कोई पद नहीं दिया गया। यही कारण है कि उनकी नाराजगी दिनों-दिन बढ़ती गई।

Share This News

One Comment on “मोहन यादव कैबिनेट का हुआ विस्तार, कांग्रेस से बीजेपी में आए रावत ने ली मंत्री पद की शपथ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *