अब पंजाब में ट्रेन को रेलवे ट्रैक से उतारने की साजिश, बडा हादसा टला

देशभर में रेलवे ट्रैक पर भारी सामान रखकर इसे पटरी से उतारने और बड़ी जनहानि की साजिशें लागातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला अब पंजाब में भी सामने आया है। पंजाब के बठिंडा में कल 22 सितंबर को बठिंडा-दिल्ली रेलवे ट्रैक से लोहे की भारी मात्रा सरिया बरामद की गईं। मौके से 9 लोहे की सरिया बरामद की गई हैं। सरकारी रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी शविंदर कुमार ने कहा कि जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।

बता दें कि ट्रेनों को पटरी से उतारने की साजिश लगातार सामने आ रही है और ऐसे कई मामला सामने आ चुके हैं। हालांकि, अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है, लेकिन खतरा बना हुआ है। इसे लेकर सरकार ने उच्चस्तरीय जांच भी शुरू की है, लेकिन किसी भी मामले में अब तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं।

कालिंदी एक्सप्रेस से टकराया था सिलेंडर

8 सितंबर को प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के सामने बड़ा अवरोध रखकर इसे पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी। आठ बजकर 20 मिनट पर चालक ने बिल्हौर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले पटरी पर एक रसोई गैस सिलिंडर रखा देखा। उसने आपातकालीन ब्रेक लगाए मगर ट्रेन सिलिंडर से टकरा गई और थोड़ा आगे जाकर रुक गई। सिलिंडर भी उछलकर दूर जा गिरा। सिलिंडर इंजन में फंसकर फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही अचानक आपातकालीन ब्रेक लगने से ट्रेन पटरी से उतर भी सकती थी।

अजमेर में बड़ा रेल हादसा टला

इसी तरह 10 सितंबर को राजस्थान के अजमेर में आज एक बड़ा ट्रेन हादसा टला था। कानपुर की तरह यहां भी ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची गई। अमजेर में सराधना-बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक सीमेंट का ब्लॉक रखा गया था। ट्रेन का इंजन इस सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए निकल गया। आरपीएफ को घटनास्थल से सीमेंट के टुकड़े भी मिले।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *