मुंबई। बिग बॉस ओटीटी के खिलाफ सोमवार (22 जुलाई) को पुलिस में शिकायत की गई है। शिवनेता (एकनाथ शिंदे) नेता और पार्टी प्रवक्ता डॉ. मनीषा कायंदे ने शो में दिखाए जा रहे कंटेट को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से मुलाकात की।
मनीषा का आरोप कहना है कि बिग बॉस 3 एक रियलिटी शो है। इसकी शूटिंग जारी है। यूट्यूब इन्फ्लुएंसर भी इसमें भाग ले रहा है। शो में अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं। हमने मुंबई पुलिस से शो के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करते हुए लेटर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि रियलिटी शो के नाम पर अश्लीलता का यह सार्वजनिक प्रदर्शन कहां तक सही है? यह युवा दिमाग को कैसे प्रभावित करता है। हम केंद्रिय सूचना और प्रसारण मंत्री के पास भी जाएंगे। संसद के मौजूदा सत्र में OTT प्लेटफॉर्म पर एक कानून लाने का मांग करेंगे।
18 जुलाई के एपिसोड को लेकर आपत्ति
मनीषा ने मनीषा ने शो के 18 जुलाई के एपिसोड में दिखाई गए कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि एपिसोड में कंटेस्टेंट को अश्लील और आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए दिखाया गया है। इससे सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक रिश्तों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। शो का टेलीकास्ट तत्काल बंद किया जाए।
शो के निर्माताओं और टेलीकास्ट कंपनी के CEO के खिलाफ एक्शन लिया जाए। जांच की जाए कि क्या ये एपिसोड अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है।