इंडिगो के विमान का बीच आसमान हुआ एक इंजन फेल, कोलकाता एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैडिंग करवाकर बचाई गई यात्रियों की जान

कोलकाता से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान ने एक इंजन फेल होने के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। कोलकाता एयरपोर्ट के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 163 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को लेकर बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी।

उड़ान भरने के बाद पायलट ने देखा कि विमान का दाहिना इंजन ठीक से काम नहीं कर रहा है उन्होंने तुरंत कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और विमान की आपात लैडिंग की। सुरक्षा कारण को ध्यान में रखते हुए हवाईअड्डे पर तैनात आपातकालीन सेवाओं को भी रनवे पर भेजा गया था।

चल रहा विमान की मरम्मत का काम

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को विमान से नीचे उतारा गया एयरपोर्ट इंजीनियरों ने विमान की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया। इस बीच एक यात्री ने कहा कि विमान के इंजन में आग लग गई हालांकि, इस संबंध में एयरपोर्ट अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना के संदर्भ में एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि सौभाग्य से मामला समय रहते सबके सामने आ गया। विमान या यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटना कोई छोटी घटना नहीं है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *