छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया। IG सुंदरराज पी. ने मीडिया को बताया कि 28 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
मुठभेड़ दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच जंगल में हुई। एनकाउंटर के दौरान 2 घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही। इसके बाद जब फायरिंग रुकी तो सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जवानों ने शाम 6 बजे तक भारी मात्रा में एके 47, एसएलआर समेत कई हथियार भी बरामद किए गए है।
सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 171 नक्सलियों को मार गिराया
इस साल बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 171 नक्सलियों को मार गिराया गया है। बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और नारायणपुर सहित 7 जिले शामिल हैं। उधर, 11 दिन में यह तीसरी मुठभेड़ है। 24 सितंबर को भी सुकमा जिले में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एनकाउंटर में 2 नक्सलियों को ढेर किया गया था। हालांकि दोनों शव को उनके साथी अपने साथ ही ले गए।