कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकरिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के एमबीए अस्पताल प्रबंधन के विद्यार्थियों ने अपने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत वीवाई हॉस्पिटल का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की कार्य प्रणाली को गहराई से जाना. विद्यार्थियों ने ओपीडी, आईपीडी, बिलिंग, आईसीयू, फार्मेसी, माइनर ओटी, सर्जरी विभाग, एचआर, फाइनेंस, बायोमेडिकल वेस्ट, फायर एंड सेफ्टी सर्विसेस, थर्ड पार्टी इन्सुरेंस आदि विभागों का भ्रमण किया।
विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण करते हुए वीवाई हॉस्पिटल के प्रबंधक अंशुमन गनौदवाले ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण विषय है। अस्पताल के व्यवस्थित संचालन की पूरी जिम्मेदारी एक प्रबंधक की होती है। इसलिए अस्पताल प्रबंधक को अस्पताल के सभी पहलुओं का गहराई से ज्ञान होना आवश्यक है। इस अवसर पर वीवाई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, सीईओ डॉ. अनिल कर्नावट, विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी, देवेन्द्र कश्यप सहित एमबीए (एचए) के विद्यार्थी उपस्थित रहे।