CIMS के इंटर्न्स से सीनियर डॉक्टर की गंदी हरकत, प्रबंधन मामला दबाने में लगा

बिलासपुर। कोलकाता में इंटर्न डॉक्टर से रेप और मर्डर को लेकर देशभर आक्रोश का माहौल है। वहीं, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी CIMS के इंटर्न ने सीनियर एसोशिएट प्रोफेसर पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है। प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। सिम्स मेडिकल कॉलेज का यह मामला बीते जुलाई माह का है। इंटर्न की शिकायत पर जांच कमेटी भी बनी है, लेकिन मामले में अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है, जिसके चलते इंटर्न डॉक्टर्स नाराज हैं। वहीं डीन डॉ. केके सहारे का कहना है कि उन्होंने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

HOD के खिलाफ शिकायत करने से घबरा रहे थे इंटर्न

दरअसल, यहां 2019 बैच के सभी महिला इंटर्न ने मिलकर कलेक्टर और DMI से शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि एसोशिएट प्रोफेसर और HOD उनसे छेडखानी करते हैं। उन्हें सेक्सुअल हैरेसमेंट किया जाता है, लेकिन डर और भविष्य को लेकर वह शिकायत नहीं कर पा रहे थे।

गंदी हरकतों का विरोध करने पर दी धमकी

इंटर्न का आरोप है कि HOD महिला इंटर्न से बैड टच करते हैं। उनकी हरकतों का विरोध करने पर लाग बुक में साइन नहीं करने की धमकी दी। इंटर्नशिप में एक्सटेंशन नहीं लगाने तक की धमकी देने का आरोप लगाया है।

डीन ने बनाई थी जांच रिपोर्ट

कलेक्टर ने इंटर्न की शिकायत को CMHO ऑफिस भेज दिया था। वहीं, डीएमई ने डीन को जांच कराने के निर्देश दिए थे, जिस पर डीन डॉ. केके सहारे ने सिम्स के यौन उत्पीड़न कमेटी से जांच कराई। जांच टीम की अध्यक्ष डॉ. संगीता जोगी सहित अन्य सदस्य शामिल थे, जिन्होंने जांच कर रिपोर्ट डीन को सौंप दी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *