ओरेब्रो। स्वीडन के ओरेब्रो शहर में मंगलवार को एक एजुकेशन सेंटर में गोलीबारी हुई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह घटना ओरेब्रो के रिसबर्गस्का स्कूल में दोपहर करीब 1 बजे हुई, जब अधिकतर छात्र स्कूल में मौजूद थे। स्वीडिश पुलिस का कहना है कि हमलावरों के उद्देश्य का अभी पता नहीं चला है और फिलहाल इसे आतंकवादी हमला नहीं माना जा रहा है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर का सीरियाई मूल का होना बताया जा रहा है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने लोगों को स्कूल के पास से दूर रहने की सलाह दी है, ताकि कोई और खतरा न हो। स्वीडन में हाल ही में हिंसा और धमाकों के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है और इसे बगदाद से भी जोड़ा जा रहा है।
स्वीडन के प्रधानमंत्री ने हिंसा को एक बड़ी समस्या बताया और कहा कि यह अब उनके नियंत्रण से बाहर हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी में स्वीडन में 31 जगह विस्फोट हुए थे और हाल ही में कुरान जलाने के विवाद में सलवान मोमिका की हत्या भी हुई थी। स्वीडन में बढ़ती हिंसा से देश की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं और इसे गंभीर संकट के रूप में देखा जा रहा है।