रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विवेक पोद्दार को निलंबित कर दिया है। विवेक के खिलाफ यह कार्रवाई एक पुराने मामले में चल रही जांच के चलते की गई है। उसे पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।
आरक्षक पर नाबालिग बच्ची से भी अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। जारी आदेश में लिखा गया है कि, थाना छावनी में पंजीबद्ध नारकोटिक्स एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले में इसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। इसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विभागीय गोपनीयता को भंग किया था। इसी मामले में जांच के चलते इसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।