सवारियों को लेकर कुएं में गिरी टैक्सी, 7 लोगों की मौत

इंदौर। महाराष्ट्र के जालना में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। एक टैक्सी बाइक को बचाने के चक्कर में कुएं में गिर गई। उसमें ड्राइवर सहित 15 सवारियां थीं, जिसमें से सात की डूबने से मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि सभी लोग पंढरपुर की तीर्थयात्रा से आ रहे थे।

महाराष्ट्र के जालना में गुरुवार को एक टैक्सी सड़क से उतरकर कुएं में गिर गई, जिससे उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पीटीआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि टैक्सी में सवार लोग पंढरपुर की तीर्थयात्रा से लौट रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ।

मुख्यमंत्री ने फोन कर लिया घटना का संज्ञान

अलना के डीएम श्रीकृष्णनाथ पांचाल ने कहा कि कुछ लोग पंढरपुर से लौट रहे थे। एक गाड़ी में 15 लोग बैठे थे, जिनमें से 7 लोगों की दुर्भाग्यवश मौत हो गई। ड्राइवर समेत बाकी 8 लोगों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने फोन कर स्थिति का संज्ञान लिया और मृतक के विवरण के साथ प्रशासन को इलाज का सारा खर्च उठाने का निर्देश दिया है।

क्रेन से निकाले शव

अधिकारी ने कहा कि काली-पीली टैक्सी के एक कुएं में गिरने की सूचना मिली थी। इसमें बैठे कुछ लोग बाहर नहीं निकल पाएं, क्योंकि सामने के दरवाजे खुल नहीं पा रहे थे। यात्रियों में से कुछ जान बचाकर निकलने में सफल रहे। टैक्सी से शवों को निकालने के लिए क्रेन को लगाना पड़ा था।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *