KTU में पौधारोपण, पत्रकार प्रदीप जैन बोले ये प्रेरणादायी पहल

रायपुर। पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल परिसर को हरा-भरा रखना है, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और समुदाय के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है।

वृक्षारोपण अभियान के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जैन ने कहा कि वृक्षारोपण एक प्रेरणादायी पहल है, जो निश्चित रूप से दूसरों को भी प्रेरित करेगी। अपने परिवेश को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाते हैं अपने साथ पौधे लेकर जाते हैं। इसी श्रृंखला में पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बादाम सहित विभिन्न फलदार पौधे उनके द्वारा प्रदाय कर रोपित किए गए।

विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि यह अभियान वृक्षारोपण कर केवल पेड़ लगाने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर वातावरण बनाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के हर संभव प्रयास करने होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन पेड़ों की देखभाल और संरक्षण के लिए उचित व्यवस्था की है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से भी इन पेड़ों को पानी देने और उनकी देखभाल करने में योगदान करने का आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने पहले भी स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, कृषि जागरूकता अभियान जैसे कई सफल कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इस अवसर पर जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक सामूहिक जिम्मेदारी है, इस पर हम सभी को मिलकर काम करना होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव सौरभ शर्मा, प्राध्यापक पंकज नयन पाण्डेय, डॉ. नीति ताम्रकार सहित शिक्षक और विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *