बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मलेरिया से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। 5 दिन पहले तेज बुखार आने के बाद दोनों को टेंगनमाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। बुधवार की सुबह पहले बड़े भाई इरफान की मौत हुई। इसके बाद शाम को कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोटे भाई इमरान की मौत हो गई। दोनों की मलेरिया जांच कोटा केंद्र में किया गया, जिसमें दोनों मलेरिया पॉजिटिव मिले ।
जानकारी के मुताबिक, यह कोटा ब्लॉक के करवा का मामला है। दोनों सगे भाई इमरान (14) और इरफान (15) कोटा के टेंगनमाड़ा के ग्राम करवा के रहने वाले थे। दोनों भाई बीते शुक्रवार को अचानक बीमार हो गए और उन्हें तेज बुखार आ गया था। ऐसे में पिता जब्बर अली अपने दोनों बेटों को इलाज के लिए टेंगनमाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए।
दो दिन तक दवा खाने के बाद भी नहीं उतरा बुखार
टेंगनमाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में साधारण बीमारी की बात कहते हुए डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेज दिया। दो दिन तक दवा खाने के बाद भी बुखार कम नहीं हुआ और दर्द भी होने लगा। इसके बाद पिता दोनों को लेकर झोलाछाप डॉक्टर के पास गए। यहां इलाज शुरू किया, लेकिन उसका भी कुछ फायदा नहीं मिला। इसके बाद बुधवार की सुबह दोनों भाई की हालत और भी गंभीर हो गई।
सुबह बड़े भाई को हुई मौत, शाम को छोटे भाई ने तोड़ा दम
ऐसे में पिता ने फिर झोलाछाप से संपर्क किया। तब झोलाछाप घर पहुंचा और उनकी हालत को देखते हुए स्लाइन चढ़ाने के साथ इंजेक्शन लगाया। लेकिन सुबह साढ़े दस बजे बड़े भाई इरफान की मौत हो गई। इससे घर वाले सकते में आ गए और आनन-फानन में छोटे बेटे इमरान को कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां शाम साढ़े चार बजे उसकी भी मौत हो गई।