चुनाव प्रचार में जुटीं विनेश फोगाट, कहा- जनता ने रेसलिंग में जिताया, चुनाव भी जिताएगी

कांग्रेस शामिल होने और जुलाना से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट यहां अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुट गई हैं। विनेश मंगलवार को जनता के बीच पहुंची और अपना अभियान आगे बढ़ाया। इस दौरान विनेश ने कहा कि यहां की जनता ने पहले कुश्ती में जिताया था और अब चुनाव में भी जिताएगी।

बता दें कि विनेश पिछले सप्ताह ही कांग्रेस में शामिल हुई थीं और जुलाना से चुनाव लड़ रही हैं। विनेश ने कहा, इन लोगों ने हमें कुश्ती में जिताया है और वे हमें (हरियाणा चुनाव में) जितवाएंगे। भगवान और बड़ों के बिना हम कभी कुछ नहीं कर पाए। आज भी मैं उनके बिना कुछ भी नहीं हूं, मैं उनके आशीर्वाद से ही आगे बढ़ूंगी। मुझे विश्वास है कि जो सही है, वो उसका समर्थन करेंगे, जैसा कि उन्होंने हमेशा किया है।

32 उम्मीदवारों की पहली सूची में विनेश का नाम

कांग्रेस ने शुक्रवार 6 अगस्त को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें उनका नाम भी पार्टी उम्मीदवारों में शामिल था। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख एवं भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध में सबसे आगे रहने वाले ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *