AIIMS में मानसिक रोगी ने किया चाकूबाजी, ASI-आरक्षक घायल 

रायपुर। रायपुर AIMMS में मानसिक रोगी ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। वही मानसिक रोगी को पकड़ने के दौरान ASI और आरक्षक घायल हो गए। पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि बीरगांव उरला रायपुर निवासी भीम शाह पिता घुररू शाह उम्र 53 वर्ष अपने पुत्र ओमप्रकाश शाह उम्र 25 वर्ष जो मानसिक रोगी है, को उपचार हेतु परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एम्स अस्पताल रायपुर में लेकर आये थे।

उक्त मानसिक रोगी व्यक्ति उनके नियंत्रण से बाहर होकर अस्पताल परिसर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थान में जाकर अपने हाथ में चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने लगा। सूचना मिलने पर आमानाका पुलिस द्वारा तत्काल एम्स अस्पताल पहुंचकर मानसिक रोगी ओमप्रकाश शाह को नियंत्रित किया। मानसिक रोगी को नियंत्रित करने के दौरान सउनि सुरेश मिरा और आरक्षक भारतेंदु साहू घायल हो गए। थाना आमानाका पुलिस के द्वारा मानवता का परिचय देते हुये मानसिक रोगी को पकड़कर उपचार के लिये एम्स अस्पताल रायपुर मे भर्ती कराया गया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *