छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम स्थित कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में घुसकर दान पेटी को चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि चोर डुप्लीकेट चाबी का उपयोग कर मंदिर के अंदर घुसे थे।
मामला राजिम थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक शातिर दान पेटी को बाहर ले जाकर उसे खोला। दान पेटी में रखे पैसे निकाल लिए और दान पेटी को पास की नदी में फेंक दिया। सुबह जब पुजारी ने मंदिर खोला, तो दान पेटी गायब देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
बड़ी करेली पुलिस चौकी को सूचित करने के बावजूद, पुलिस मौके पर अभी तक नहीं पहुंची है। मंदिर में चोरी की इस घटना से स्थानीय श्रद्धालुओं और भक्तों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। वहीं स्थानीय लोग और मंदिर प्रबंधन घटना की जांच और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल दान पेटी में कितना पैसा था, यह अभी जानकारी सामने नहीं आई है।