छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की नवागढ़ तहसील के ग्राम रमपुरा और मुड़पार में प्रस्तावित स्पंज आयरन फैक्ट्री के विरोध किया जा रहा है। फैक्ट्री के विरोध में लगभग 15 ग्राम पंचायतों ने ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर अनुविभागीय दंडाधिकारी के न्यायालय में दावा आपत्ति पेश किया।
जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत मुड़पार,जैतपुरी,संबलपुर खेड़ा, बोटबोड, पंडरभट्ठा, धपई, करही,जेवरा, अंधियारखोर,गोड़ी आदि के सरपंच और जनपद सदस्य राजकुमार यादव, नवागढ़ मंडल अध्यक्ष बल्लू राजपूत, सत्येन्द्र पांडेय,राधारमण सिंह, जयकुमार सिंह,मानसप्रताप सिंह, नवागढ़ से शमशीर खान ,बसनी से अजिताभ मिश्रा, रांका से कादिर खान, किसान संघ के संयोजक प्रमिल तिवारी आदि उपस्थित रहे।