मध्य प्रदेश के उज्जैन में भाजपा के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल पर श्री महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी को जूठा करने का आरोप लगा है। कांग्रेस ने उनका वीडियो शेयर कर इसे शर्मनाक बताया है।
वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। भाजपा के जिला महामंत्री व दाल व्यापारी संजय अग्रवाल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के साथ महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी यूनिट के निरीक्षण पर पहुंचे थे। वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल वहां चना दाल पीसने का काम कर रहे कर्मचारी से कुछ दाल अपने हाथ में लेते हैं।
उसे थोड़ी-थोड़ी कर दो बार चखते हैं और फिर बची हुई दाल को वापस चक्की में फेंक देते हैं। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने माफी मांगी है।
कांग्रेस बोली यह बेहद शर्मनाक
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने लड्डू प्रसादी की दाल को झूठा कर दिया और अब यही लड्डू महाकाल मंदिर से श्रद्धालुओं तक पहुंचेंगे। स्थानीय कांग्रेस नेता अजित सिंह ने कहा, कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाती आई है। जिस दाल से भगवान महाकाल को अर्पित करने वाला लड्डूओं का भोग बनेगा, जिसे भक्त श्रद्धा के साथ प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे, उस दाल को चक्की से पिसते समय क्वालिटी चेक करने के नाम पर खाना और फिर उसी हाथ से चक्की में डाल देना बेहद शर्मनाक है।