तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। सीएम एमके स्टालिन ने अपने बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया है। उदयनिधि पिछले साल सनातन धर्म पर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहे थे।
उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से की थी। सीएम स्टालिन ने वी सेंथिल बालाजी को भी कैबिनेट में जगह दी है। बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से 26 सितंबर को जमानत मिली थी। बालाजी ने कैश फॉर जॉब स्कैम में गिरफ्तारी के 8 महीने बाद इस साल फरवरी में इस्तीफा दिया था। राजभवन की तरफ से बताया गया कि सीएम स्टालिन ने राज्यपाल आरएन रवि से उदयनिधि को डिप्टी सीएम नॉमिनेट करने और कैबिनेट का विस्तार करने की सिफारिश की थी। राज्यपाल ने इसकी मंजूरी दे दी है। राजभवन में रविवार दोपहर 3.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।
उदयनिधि को डिप्टी सीएम के अलावा एक और विभाग का जिम्मा
उदयनिधि स्टालिन को उनके मौजूदा युवा कल्याण और खेल विकास विभाग के अलावा योजना और विकास मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। बालाजी को कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है।
ED ने बालाजी को 14 जून 2023 को गिरफ्तार किया था। उस समय वे राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री थे। इसके अलावा उनके पास आबकारी एवं निषेध विभाग भी था। वे 15 महीने जेल में रहे। 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी थी।
तीन मंत्रियों को हटाया गया, कई विभागों के मंत्री बदले नई कैबिनेट में डॉ. गोवी चेझियन, आर राजेंद्रन और एस एम नासर को भी शामिल किया गया है। डेयरी विकास विभाग संभालने वाले मनो थंगराज सहित तीन मंत्रियों को हटाया गया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग संभाल रहे आर. एस. राजकन्नप्पन को दूध एवं डेयरी विकास एवं खादी मंत्री बनाया गया है।
उदयनिधि को उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी
ऐसा कहा जा रहा है कि DMK कार्यकर्ता पार्टी में उदयनिधि के कद बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। उन्हें सरकार में भी प्रमोशन देने की मांग की जा रही थी, जिससे 2026 विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिले।
DMK के नेताओं का दावा है कि उदयनिधि को आगामी विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी और सरकार का नेतृत्व करने के लिए अपने पिता के उत्तराधिकारी के रूप में प्रेजेंट करने की कोशिश की जा रही है। ऐसा हुआ तो वे पिता एमके स्टालिन और दादा एम करुणानिधि के बाद सरकार का नेतृत्व करने वाले परिवार के तीसरे सदस्य होंगे।