राष्ट्रीय अवकाश पर खुला कार्मेल स्कूल, कलेक्टर ने भेजा नोटिस

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में गांधी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश के दिन शहर के कार्मेल स्कूल में स्कूली यूनिफार्म में विद्यार्थियों को बुलाकर स्कूल संचालन किए जाने की शिकायत पर एसडीएम अंबिकापुर और डीईओ द्वारा जांच मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर विलास भोस्कर द्वारा स्कूल प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर गुरूवार तक जवाब मांगा गया है। नोटिस में समाधानकारक जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्रवाई करने की बात कही गई है।

संयुक्त जांच उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर विलास भोस्कर द्वारा प्राचार्य को नोटिस जारी करते हुए तीन अक्टूबर को समक्ष उपस्थित होकर घटना के संबंध में जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2010 एवं 2011 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत क्यों ना संस्था की मान्यता समाप्त करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इस संबंध में अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि निर्धारित समयावधि में समाधान कारक उत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *