शहीद ASP आकाश राव को अंतिम विदाई: नम आंखों से झुके हजारों सिर, पत्नी ने रोते हुए दी सलामी

Last farewell to martyr ASP Akash Rao: Thousands of heads bowed with moist eyes, wife saluted while crying

रायपुर। सुकमा नक्सली IED ब्लास्ट में शहीद हुए एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे को आज रायपुर के माना पुलिस बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान जब पत्नी ने रोते हुए उन्हें सैल्यूट किया, तो मौजूद हर आंख नम हो गई। पिता गोविंद राव बिलखते हुए बोले- “बेटा, तूने तिरंगा पहना है, ये सबसे अनमोल है… मगर तूने कहा था 9 तारीख को आएगा, अब ऐसे आया है।”

आकाश राव की अंतिम यात्रा कुशालपुर स्थित निवास से निकली, जिसमें कलेक्टर, पुलिस अधिकारी और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। रास्तेभर “जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा” के नारे गूंजते रहे। अंतिम संस्कार महादेवघाट मुक्तिधाम में किया गया।

शहीद ASP की 6 वर्षीय बेटी नव्या का आज जन्मदिन भी है, जिसके लिए परिवार तैयारियों में जुटा था। आकाश भी सुकमा से आने वाले थे, मगर नियति ने कुछ और लिख दिया। आकाश के चाचा बसंत राव ने कहा- “हमने सोचा था अगली बार SP बनकर आएगा, पर अब तिरंगे में लिपटा आया। उसका करियर बेदाग और साहसिक था, उसे वीरता पदक भी मिला था।” IED धमाके में वह जली हुई JCB की जांच करने पहुंचे थे, तभी ब्लास्ट में शहीद हो गए। पूरा छत्तीसगढ़ आज उन्हें सलाम कर रहा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *