रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस महीने 16 अगस्त से प्रयागराज व अगले महीने 23 सितंबर से रायपुर से हैदराबाद की उड़ान की सौगात मिलने के बाद इस वर्ष दिसंबर तक रायपुर से जयपुर व रांची उड़ान भी मिल सकती है। इसके लिए ट्रैवल्स संचालकों ने विमानन कंपनी को पत्र भी लिखा है।
इस पत्र में बताया गया है कि रायपुर से इन शहरों के लिए काफी ट्रैफिक मिलेगा और लगातार यात्रियों की मांग बनी हुई है। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी भी इन क्षेत्रों के लिए फ्लाइट शुरू करने नई फ्लाइट देख रही है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि काफी समय से रायपुर से जयपुर उड़ान की मांग की जा रही है। विमानन कंपनी द्वारा तो शेड्यूल भी तय कर लिया गया है, लेकिन फ्लाइट न होने के कारण अभी तक यह उड़ान शुरू नहीं हो सकी है।
ट्रेवल्स संचालको ने बताया, कि उन्होंने रायपुर से जयपुर, रायपुर से राजकोट, रायपुर से रांची उड़ान शुरू करने के लिए विमानन कंपनी को पत्र भी लिखा है। पिछले दिनों उनके संस्थान में ही विमानन कंपनी के प्रतिनिधि भी आए हुए थे, उस दौरान उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों के पास यह मांगे भी रखी।
रायपुर विमानतल में चौथा एयरोब्रिज जल्द
रायपुर विमानतल में जल्द ही चौथा एयरोब्रिज भी शुरू करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि इन दिनों रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए चौथा एयरोब्रिज शुरू करने का भी प्रस्ताव है।